संवाददाता, जामताड़ा. विश्व एड्स दिवस पर सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एड्स की रोकथाम, उपचार और जांच पर चर्चा की गयी. यह आयोजन झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशों अनुसार किया गया, ताकि जिले में एचआइवी/एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके. सीएस डॉ आनंद मोहन सोरेन ने कहा कि एचआइवी/एड्स से स्वयं एवं समाज को बचाने के लिए सही जानकारी बेहद आवश्यक है. उन्होंने लोगों से सुरक्षित व्यवहार एवं बीमारी से जुड़े भ्रमों से दूर रहने की अपील की. वर्तमान में एचआइवी की जांच पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध है. एचआइवी पॉजिटिव मरीज की गोपनीयता रखी जाती है. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीसी मुंशी, राजेंद्र शर्मा, सुनील कुमार दुबे, अरविंद प्रसाद सहित अन्य थे. वहीं सदर अस्पताल परिसर से समाहरणालय तक जागरुकता रैली निकाली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

