नाला. विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में बिछाए भूमिगत पाइप लाइन की सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ कार्यालय में बैठक हुई. इसमें आइओसीएल के मुख्य प्रचलन प्रबंधक रतन कुमार (जसीडीह), एसडीपीओ मनोज महतो मौजूद थे. इस अवसर पर मुख्य प्रचलन प्रबंधक रतन कुमार ने पुलिस पदाधिकारी से जानकारी साझा की. कहा कि विभिन्न थाना क्षेत्र होकर हल्दिया से बरौनी तक भूमिगत पाइप लाइन बिछाई गयी है. इस पाइप लाइन के माध्यम से डीजल, गैस, एलपीजी, क्रूड ऑयल, पेट्रोल व तेल आदि जाता है. कहा कि ये पाइप लाइन काफी संवेदनशील व ज्वलनशील है. आए दिन उक्त पाइपलाइन में असामाजिक तत्वों की ओर से छेड़छाड़ कर तेल निकालने का प्रयास किया जाता है जो काफी गंभीर है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ उक्त पाइप लाइन की सुरक्षा को लेकर बारीकी से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. कहा कि सामूहिक प्रयास से ही इसे रोका जा सकता है. मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नाला, कुंडहित, बागडेहरी, बिंदापाथर एवं फतेहपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी को पाइप लाइन की सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वहीं उन्होंने असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने एवं सूचना तंत्र को मजबूत करने को कहा. इस अवसर पर आइओसीएल कंपनी के पश्चिम बंगाल बोलपुर शाखा कार्यालय के प्रबंधक प्रीतम कुजूर, नाला पुलिस सर्किल के पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा, बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस के अलावा कुंडहित, बागडेहरी, फतेहपुर के थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

