जामताड़ा. आद्रा रेल मंडल पर 31 मार्च से 06 अप्रैल तक संयुक्त रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम की योजना है. इसे लेकर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर 01 अप्रैल से 06 अप्रैल तक यात्रा रद्द की गयी है. वहीं 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर 01 अप्रैल से 06 अप्रैल तक की यात्रा आद्रा में संक्षिप्त रूप से समाप्त होकर वापसी में आद्रा से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी. आद्रा और आसनसोल के बीच ट्रेन सेवा रद्द रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

