13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में करीब 50 लोगों ने रखी समस्या, कई का समाधान

जनता दरबार में अत्यधिक बिजली बिल आने, जबरदस्ती करने, अतिक्रमण, सीमांकन, रास्ता बंद करने से जुड़े मामलों की समीक्षा कर ऑन स्पॉट समाधान करने का निर्देश दिया.

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने मंगलवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना. करीब 50 की संख्या में फरियादियों ने अपनी शिकायतों को डीसी के समक्ष रखा. पंचायत सचिव द्वारा विवाह प्रमाण पत्र नहीं बनाने, पेंशन नहीं मिलने, विकलांगता पेंशन देने, अत्यधिक बिजली बिल के मामले, पड़ोसी द्वारा नाली का पानी बहाने से हो रही परेशानी, सीमांकन से जुड़े मामले, आंगनबाड़ी चयन से जुड़े मामले, एसडीओ कोर्ट से आवेदन खारिज करने, जमीन विवाद, अतिक्रमण, अबुआ आवास, राशन कार्ड से जुड़े मामले के अलावा विभिन्न प्रकार की समस्याओं को डीसी ने ध्यानपूर्वक सुना एवं नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई के लिए आवेदनों को संबंधित कार्यालय में अग्रसारित किया. एक महिला फरियादी ने डीसी को बताया कि वो कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए पंचायत कार्यालय में विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए चक्कर लगा रही है, लेकिन उनका प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण कन्यादान योजना के लाभ के लिए आवेदन नहीं कर पा रही है. इस पर डीसी ने संबंधित अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें विकलांगता पेंशन नहीं मिल रहा है, डीसी ने उनके दस्तावेजों को देखने के उपरांत दिव्यांगता प्रमाणपत्र के लिए समुचित कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को आवेदन अग्रसारित किया. इसके अलावा जनता दरबार में अत्यधिक बिजली बिल आने, जबरदस्ती करने, अतिक्रमण, सीमांकन, रास्ता बंद करने से जुड़े मामलों की समीक्षा कर ऑन स्पॉट समाधान करने का निर्देश दिया. डीसी ने जिलेवासियों से अपील कर कहा कि सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार आयोजित किया जा रहा है. साथ ही प्रखंडों में भी 02 दिन जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है, जहां प्रखंड स्तर पर लोग अपनी समस्याओं को रख सकते हैं, अगर प्रखंड स्तर पर समस्या निष्पादित नहीं होती है तो हमारे समक्ष आएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel