मिहिजाम. रामनवमी जुलूस निकाले जाने को लेकर श्री श्री रामनवमी अखाड़ा समिति कानगोई की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने अखाड़ा निकाले जाने को लेकर तैयारी पर चर्चा की. थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे उपस्थित हुए थे. उन्होंने कहा कि अखाड़ा निश्चित रूप से और तय समय पर ही निकला जाय. प्रशासन का पूरा सहयोग अखाड़ा कमेटी के साथ रहेगा. कमेटी के सदस्यों से भी अपेक्षा है कि प्रशासन को सहयोग करें. अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि रामनवमी पर अखाड़ा जुलूस अपने निर्धारित रूट पर ही निकलेगा. मौके पर प्रो कैलाश प्रसाद साव, वासुदेव मंडल, विजय भगत (अध्यक्ष), मुन्ना पंडित (सचिव), अजय तांती (कोषाध्यक्ष), सुधीर साव, राज किशोर तांती, देवकी महतो, अरविंद मंडल, सुशील सिंह, पिंटू शर्मा, अशो साव, आमोद सिंह, कुंदन कुमार, सौरव कुमार, चंदन साव, रवि कुमार, सौरव कुमार, निखिल यादव, संतोष यादव, विवेक माझी, रूपेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

