संवाददाता, जामताड़ा. सदर प्रखंड के मेझिया, पंजनिया, बीरग्राम, शहरजोड़ी के ग्रामीणों ने मेझिया में मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति मिलने पर खुशी इजहार की है. समाजसेवी सुभाष मिर्धा ने बताया कि जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने जब ग्रामीण विकास मंत्री का पदभार संभाला तो उन्होंने जामताड़ा के मेडिकल टीम के साथ मेझिया गांव पहुंचकर आमसभा की थी. 12 टोला के ग्रामीण ने भाग लेकर जमीन का सर्वे किया. मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर जमीन चिह्नित कर भेजें. मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिए कि मेडिकल कॉलेज मेझिया ग्राम में जरूर बनेगा. मंत्री के अथक प्रयास से केंद्र से भी अनुमोदित करा लिया गया है. मौके पर ग्रामीण लक्ष्मण मिर्धा, अमित मिर्धा, विष्णु प्रसाद मिर्धा, महावीर किस्कू, सुनील बास्की, सूरज मुनि सोरेन, चंपा मुर्मू, लक्खी मुनि मोहली, राधा मोहली, बेबी कुमारी, लक्ष्मी मोहली, परमेश्वर बास्की, अमजद अंसारी, दिनेश कुमार, गणेश रूज, वासुदेव मिर्धा, देवंती देवी, अंजू देवी, कौशल्या देवी ने सरकार को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

