नारायणपुर. प्रखंड के पशुपालकों और किसानों के लिए राहत भरी खबर है. पशुओं में होने वाली खुराहा, मुंह पका आदि बीमारियों की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग विशेष अभियान चला रहा है. यह अभियान 19 में से 18 जून तक चलेगा. सोमवार को बीडीओ मुरली यादव और बीएचओ डॉ सुनील प्रसाद सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान के तहत प्रशिक्षित टीकाकरण कर्मी गांव-गांव घूम कर पशुपालकों के पशुओं का टीकाकरण करेंगे, ताकि पशुओं में होने वाली बीमारी से उनकी सुरक्षा की जा सके. बीएचओ डॉ सुनील प्रसाद सिंह ने कहा कि यह विशेष प्रकार का अभियान केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में संचालित किया जा रहा है. पशुओं के लिए दवा का भी वितरण किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है