संवाददाता, जामताड़ा. आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से जामताड़ा में पांच दिनों से चल रहे आनंद उत्सव कार्यक्रम का रविवार को आध्यात्मिक वातावरण और हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ. इस संबंध में वरिय शिक्षक रून्टी चंद्र तथा रेणुपद पात्र ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे देश में एक ही साथ लाइव टेलीकास्ट के जरिए चलाया जा रहा है. इसमें आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर की अमृतवाणी द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे सभी लोगों को जीवन जीने की कला के गुर बताए गए. बताया कि आज के इस भाग-दौड़ भरे जीवन में लोगों में जो व्यस्तता है, उसमें वह अपने जीवन के प्रति सजग नहीं है. भौतिक सुख-सुविधा के बावजूद लोग तनाव और संघर्ष का जीवन जी रहे हैं, इसलिए इस तरह के कार्यक्रम में लोगों को अपने स्वास्थ्य और मन की भावनाओं पर समता बनाए रखने की एक अद्भुत सांसों की क्रिया सुदर्शन क्रिया सिखायी गयी. वहीं आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्य संरक्षक ओम प्रकाश चौधरी व कंचन मजूमदार ने बताया कि आनंद उत्सव में पूरे देश में एक ही साथ लगभग 38000 से ज्यादा लोग लाइव टेलीकास्ट के जरिए जुड़े हुए हैं. कार्यक्रम के अंत में भजन संगीत तथा नृत्य के साथ समापन किया गया. मौके पर अजय कुमार चांद, शत्रुघ्न यादव, संजीव सिंह, रुबी मजुमदार, रीमा सिन्हा, राजेश चौधरी, विनती देवी, लीलावती देवी, मधु कुमारी, श्रवणी चांद, संगीता पाणिकर, सुनीता चौधरी, संजीव सिंह, प्रदीप एमटी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

