जामताड़ा. नगर पंचायत अंतर्गत गायछांद स्थित गोकुल धाम मां काली मंदिर प्रांगण में 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन हुआ. समापन समारोह में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति संगीत और संकीर्तन के माध्यम से भक्तिमय माहौल बनाया. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. आपसी एकता व भाईचारे को बढ़ावा मिलता है. संकीर्तन के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से गोखुल धाम स्थित काली मंदिर में प्रत्येक वर्ष 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है