डीसी-एसपी ने समाहरणालय सभागार में की मासिक पत्रकार वार्ता, कहा प्रतिनिधि, जामताड़ा समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में मासिक प्रेस कांन्फ्रेंस हुई. उपायुक्त ने स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, मनरेगा, पीएम व अबुआ आवास, राजस्व, आपदा, उत्पाद, सामाजिक सुरक्षा, खनन, भू-अर्जन, उद्योग, पेयजल एवं स्वच्छता, नियोजनालय, समाज कल्याण, पशुपालन, गव्य, सहकारिता, श्रम, कृषि, भूमि संरक्षण, मत्स्य, नगर निकाय, आपूर्ति, आइटीडीए विभाग की उपलब्धियों से अवगत कराया. डीसी ने कहा कि जिले के चहुंमुखी विकास को लेकर समन्वय से कार्य किया जा रहा है. जिले में बेहतर विधि व्यवस्था संधारण, शांति व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. बताया कि स्वास्थ्य विभाग के तहत 207 मरीजों को 02 करोड़ 46 लाख 78 हजार 200 रुपये चिकित्सा अनुदान दिया गया है. संस्थागत प्रसव, आयुष्मान भारत एवं अन्य उपलब्धियों को बताया. वहीं जिला विकास शाखा अंतर्गत इस माह अबुआ आवास 375 पूर्ण किया गया है, जबकि कुल 5142 आवास पूर्ण कराया जाना है. वहीं 112 पीएम आवासों को पूर्ण किया गया. वर्ष 2016 से अब तक 55166 आवास पूर्ण हुए हैं. वहीं मनरेगा के तहत इस माह में 46 लाख 85 हजार 138 मानव दिवस सृजन किए गए जो लक्ष्य से अधिक है. इस माह में 845 योजनाओं को भी पूर्ण कराया गया है. वहीं आपदा के तहत यथा सड़क दुर्घटना के 03 मृतकों को 3 लाख, वज्रपात के 01 मृतक के आश्रित को 4 लाख, पानी में डूबने एवं सर्प दंश के 03-03 मृतक के आश्रितों को क्रमशः 12-12 लाख रुपये, अतिवृष्टि के 15 लाभुकों को 60 हजार रुपये प्रदान किये गये. सम्मान राशि 152536 महिलाओं के खाते में हस्तांतरित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत अक्तूबर तक का डीबीटी के माध्यम से 152536 लाभुकों को प्रति लाभुक 2500 रुपए की दर से कुल 38 करोड़ 13 लाख 40 हजार रुपए का भुगतान किया गया है. मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के 103045 लाभुकों को 1000 प्रति लाभुक की दर से कुल 10 करोड़ 30 लाख 45 हजार रुपए का भुगतान किया गया है. इसी प्रकार केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना के 39574 लाभुकों को प्रति लाभुक 1000 की दर से 3 करोड़ 95 लाख 74 हजार रुपए का भुगतान माह जून तक किया गया है. अलावा उत्पाद विभाग ने नवंबर तक 2273.25 लाख का राजस्व संग्रहण किया है. बताया कि जनता दरबार में अब तक 1102 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 875 आवेदनों को निष्पादित किया गया है. शेष 227 आवेदन प्रक्रियाधीन है. 63 अपराधियों पर सीसीए लगाने के लिए भेजा गया प्रस्ताव : एसपी पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता ने पुलिस की उपलब्धियों से अवगत कराया. नवंबर में विभिन्न कांडों में कुल गिरफ्तारी, आग्नेयास्त्र बरामदगी, अवैध शराब, कोयला, बालू आदि के विरुद्ध छापामारी, वारंट निष्पादन, साइबर अपराध, महत्वपूर्ण कांड उद्भेदन आदि कार्रवाई से अवगत कराया. बताया कि मई में लंबित कांडों की संख्या 550 थी, जो माह नवंबर में घटकर अब 452 रह गयी है. पुलिस के द्वारा एक्टिव मोड में कांडों का अनुसंधान कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि 63 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

