जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले आदि कर्मयोगी अभियान के तैयारियों की समीक्षा की. सभी संबंधित पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. कहा, इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय कल्याण के लिए उत्तरदायी, पारदर्शी और जवाबदेह शासन को बढ़ावा देना है. समाज निर्माण में जनजातीय परिवारों का भी समान भागीदारी हो. आदि कर्मयोगी अभियान से जमीनी स्तर पर शासन-प्रशासन तंत्र मजबूत बनाया जायेगा. सभी पदाधिकारी मास्टर प्लान तैयार कर आदि सेवा केंद्र बना लें. आदि कर्मयोगी अभियान में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास, वन, पंचायती राज और जल जीवन मिशन शामिल है. सभी पदाधिकारी गांव का सर्वे करते हुए एक्शन प्लान तैयार करें. मूलभूत सेवाओं से उक्त गांवों को दुरुस्त करें. मौके पर आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, डीटीओ प्रवीन चौधरी, डीएसओ कयूम अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

