जामताड़ा. दिल्ली के हेड कंस्टेबल से करीब 17 लाख 20 हजार रुपये ठगी मामले के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने करमाटांड़ व जामताड़ा पुलिस के सहयोग से करमाटांड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार मामले के आरोपी करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कांशीटांड़ गांव के नीरज कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि जल्द ही आरोपी नीरज कुमार मंडल को दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर जायेगी. मामले को लेकर बताया गया है कि दिल्ली साउथ संगम विहार के रहने वाले हेड कांस्टेबल रामबहादुर मौर्या के बैंक खाते से कुल 17 लाख 20 हजार रुपये की निकासी की है. इसमें आरोपी ने चालाकी दिखाते हुए पीड़ित रामबहादुर मौर्या के खाते में पहले 9 लाख 87 हजार रुपये बैंक से पर्सनल लोन लिया और फिर निकासी की. इसी प्रकार आरोपी ने 1 लाख 67 हजार रुपये की शॉपिंग भी की. कुल मिलाकर पीड़ित के खाते से 17 लाख 20 हजार रुपये निकासी हो गयी, लेकिन इसी बीच पीड़ित को कुछ भी पता नहीं चला. कारण साइबर ठग ने पीड़ित के सिम व आधार को बंद करा दिया था. वहीं ई-मेल पर जब पीड़ित को यह जानकारी 6 दिसंबर 2024 को हुई तो वे बैंक पहुंचे और तब पीड़ित को पूरे मामले की जानकारी मिली. मामले को लेकर पीड़ित ने साइबर सेल दिल्ली थाना में कांड संख्या 0549/2024 दर्ज कराया. इसके बाद दिल्ली पुलिस लोकेशन के आधार पर जामताड़ा पहुंची और करमाटांड़ के काशीटांड़ से आरोपी नीरज कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है