21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करमाटांड़ के बगरुडीह में 60 करोड़ से बनेगा महिला महाविद्यालय : मंत्री

करमाटांड़ प्रखंड के बगरुडीह में 60 करोड़ रुपये से नये महिला महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा ने क्षेत्र की बेटियों के सपनों को पंख दे दिया है.

जामताड़ा. करमाटांड़ प्रखंड के बगरुडीह में 60 करोड़ रुपये से नये महिला महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा ने क्षेत्र की बेटियों के सपनों को पंख दे दिया है. यह पहल ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने की है. मंत्री ने कहा शिक्षा के प्रति मेरी गहरी निष्ठा है और मैं बालिकाओं की शिक्षा को लेकर सदन में हमेशा आवाज उठाता रहा हूं. इसी का परिणाम है कि जामताड़ा को महिला महाविद्यालय सौगात के रूप में मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि यह नया संस्थान क्षेत्र की छात्राओं के लिए बड़ी उपलब्धि है, जिससे अब उन्हें पठन-पाठन के लिए बंगाल जैसे दूर-दराज स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा. मंत्री ने सीएम हेमंत सोरेन का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारी सरकार शिक्षा के प्रति अत्यंत गंभीर है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने हमारे क्षेत्र को इतनी बड़ी सौगात दी है. मंत्री ने यह भी घोषणा की है कि जामताड़ा में जल्द ही मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी, जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. आने वाले समय में जामताड़ा राज्य का एक प्रमुख शैक्षणिक और स्वास्थ्य केंद्र बनकर उभरेगा. सिदो-कान्हू कॉलेज दुमका के बाद अब करमाटांड़ क्षेत्र में राज्य का सबसे बड़ा महाविद्यालय स्थापित होने जा रहा है. साइबर अपराधों के कारण करमाटांड़ को बदनाम किया जा रहा है और इस कलंक को मिटाने के लिए उन्होंने इस क्षेत्र को महाविद्यालय के लिए चुना है. इस महाविद्यालय के निर्माण से न केवल शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होगा, बल्कि छात्राओं को अपने भविष्य को संवारने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा. करमाटांड़ में महाविद्यालय की स्थापना से क्षेत्र की छवि में सुधार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel