मिहिजाम. चित्तरंजन रेल कारखाना क्षेत्र में इन दिनों विशालकाय अजगरों के दिखने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे आरके गेट के पास एक ऊंचे पेड़ की घनी डालियों पर एक बड़ा अजगर दिखायी दिया. इलाके में सनसनी फैल गयी और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. सूचना मिलते ही दो रेस्क्यू कर्मी क्रेन की सहायता से पेड़ पर पहुंचे और लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद भारी-भरकम अजगर को सावधानीपूर्वक नीचे उतारा. अजगर का आकार इतना बड़ा था कि उसके नीचे आते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रेस्क्यू टीम ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में उसे सुरक्षित रूप से मैथन जलाशय के समीप हदला जंगल में छोड़ दिया. हाल के दिनों में रूपनारायणपुर-चित्तरंजन क्षेत्र में लगातार बड़े-बड़े अजगर मिलने से वन विभाग भी सतर्क हो गया है. इससे पहले आचरा और चितलडांगा इलाकों में भी इसी तरह के विशाल अजगर पकड़े गए थे. विशेषज्ञों का कहना है कि आसपास फैले जंगल, जलाशय और अनुकूल वातावरण के कारण इस क्षेत्र में अजगरों की उपस्थिति बढ़ रही है. स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लेते हुए वन विभाग के प्रयासों की सराहना की है. विभाग ने अपील की कि किसी भी वन्यजीव को देखने पर तुरंत सूचना दें और किसी भी स्थिति में उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

