17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सालुका गांव में एक व्यक्ति की रॉड से मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिंदापाथर. पुलिस ने सालुका गांव में उत्तम मंडल (45) का शव बरामद किया है.

फोटो – 17 सालुका गांव के सड़क पर धरने पर बैठे भाजपा के नेतागण प्रतिनिधि, बिंदापाथर. पुलिस ने सालुका गांव में उत्तम मंडल (45) का शव बरामद किया है. बताया जाता है कि उत्तम मंडल की हत्या कर सालुका गांव के ही टोला बड़डंगाल के समीप जंगल में फेंक दिया गया था. घटना की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गयी. हत्या की सूचना पाकर सालुका सहित कई गांवों से सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पाकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, पर भाजपा नेता माधव चंद्र महतो, अभय सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर सालुका गांव के सड़क पर धरने पर बैठ गए. नतीजतन करीब एक ड़ेढ़ घंटे तक नाला जामताड़ा वाया खैरा सड़क जाम रहा. बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास कुमार यादव की ओर से लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोगाें ने नहीं माना. मौके पर नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, पुलिस इंस्पेक्टर राजीव सिंह, नाला बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने लोगों को समझा बुझाकर धरना खत्म कराया. पुलिस ने शीध्र आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के सक्रिय कार्यकर्ता थे. बदमाशों ने रॉड से मारकर हत्या की है. इधर समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. क्या कहते हैं थाना प्रभारी – मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस जांच में जुट गयी है. -विकास कुमार यादव, थाना प्रभारी, बिंदापाथर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel