नाला. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो अपने विधानसभा क्षेत्र के नाला में युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) की स्थापना की सौगात देंगे. उक्त आशय की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने दी. कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निर्माण के लिए विभाग द्वारा कई करोड़ रुपये की लागत से निविदा प्रकाशित की जा चुकी है. कहा कि निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद शीघ्र ही विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो एवं विभागीय मंत्री संजय यादव उद्योग विभाग, झारखंड सरकार, संयुक्त रूप से इस भव्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास करेंगे. विस अध्यक्ष ने कहा कि 10वीं एवं 12वीं पास युवाओं के लिए इस आईटीआई में कई ट्रेडों की पढ़ाई होगी. इसमें विधानसभा क्षेत्र के गरीब एवं साधारण छात्र- छात्रा, जो बाहर जाकर पढ़ाई करने में अक्षम हैं, वैसे छात्र-छात्रा घर का खाना खाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण संस्थान नाला प्रखंड के बदंरडीहा पंचायत के अंतर्गत मोहजोड़ी में बनाया जाएगा. नाला, कुंडहित एवं फतेहपुर प्रखंड के मध्य में अवस्थित होने तथा आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते इस स्थल का चयन किया गया है. इस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से इलेक्ट्रिशियन, फिटर, फैशन डिजाइनर, सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन प्लम्बर एवं अन्य अनेक बाज़ार-उन्मुख ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस औद्योगिक प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को कुशल श्रमिक बनाना है, जिससे वे सरकारी विभागों के अलावा प्राइवेट सेक्टर के अलावा अपना व्यक्तिगत रूप से उत्कृष्ट करियर बना सके और समाज में स्वयं को एक मजबूत पहचान दे सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

