– गाेविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के लोहारंगी पुलिया के समीप हुई घटना नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर थानांतर्गत लोहारंगी पुलिया के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना मंगलवार देर शाम की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के महतोडीह निवासी सुखदेव दास (45) जामताड़ा से ठेला लेकर अपने घर के लिए आ रहे थे. इसी दौरान हाइवे पर लोहारंगी पुलिया के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घायलावस्था में सुखदेव दास को सदर अस्पताल जामताड़ा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया. लेकिन धनबाद ले जाने के क्रम में ही सुखदेव दास की मौत हो गयी. इसके बाद बुधवार अहले सुबह परिजनों ने पेट्रोल पंप के समीप हाइवे पर शव रखकर लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया. जाम कर रहे परिजनों ने हाइवे पर टायर भी जलाया. परिजनों ने बताया मृतक सुखदेव दास के चार लड़की और एक लड़का है. मृतक कचरा बिनकर परिवार का भरण-पोषण करता था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मुरली यादव, थाना प्रभारी मुराद हसन मौके पर पहुंचे. बीडीओ ने तत्काल मदद दी. तय प्रावधानों के अनुसार सरकारी लाभ एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम हटा. सड़क जाम के कारण हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है