10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूख हड़ताल पर बैठे राकेश लाल

आंदोलन . होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी का जन जागृति मंच ने किया विरोध मिहिजाम : नगर परिषद द्वारा होल्डिंग टैक्स में भारी वृद्धि के खिलाफ झारखंड जन जागृति मंच के दो दिवसीय भूख हड़ताल का शुरु हो गया. मंच के संयोजक राकेश लाल भूख हड़ताल कर धरना पर बैठ गये हैं. सोमवार सुबह राकेश लाल […]

आंदोलन . होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी का जन जागृति मंच ने किया विरोध

मिहिजाम : नगर परिषद द्वारा होल्डिंग टैक्स में भारी वृद्धि के खिलाफ झारखंड जन जागृति मंच के दो दिवसीय भूख हड़ताल का शुरु हो गया. मंच के संयोजक राकेश लाल भूख हड़ताल कर धरना पर बैठ गये हैं. सोमवार सुबह राकेश लाल सर्मथको के साथ पालबगान स्थित अपने आवास से रैली निकाल स्टेशन चौक पहुंचे. इसके बाद भूख हड़ताल शुरू हो गया. मौके पर आम लोग भी जुटे तथा भूख हड़ताल का समर्थन किया.
हालांकि भूख हड़ताल पर अभी केवल राकेश लाल ही बैठे हैं. राकेश लाल ने मौके पर कहा कि अभी यह सांकेतिक भूख हड़ताल है जो दो दिनों तक जारी रहेगा. इससे पूर्व भी 30 जनवरी को नई होल्डिंग टैक्स के विरोध में नगर परिषद् का घेराव किया गया था. परन्तु कोई ठोस हल नहीं निकला जिसके बाद मंच ने जनता के हित में भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है. कहा कि इस दौरान जिला प्रशासन या सरकार की ओर से साकारात्मक पहल नहीं होता है तो यह भूख हड़ताल सामुहिक रुप से किया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद् के द्वारा लागू नई टेक्स नीति का आधार क्या है इसकी जानकारी लोगों को नहीं है.
सबसे ज्यादा टैक्स मिहिजाम में
नगर परिषद् मिहिजाम का टैक्स जामताड़ा, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़, मधुपुर, देवघर, बासुकीनाथ एवं गिरिडीह जैसे व्यवसायिक केन्द्रों से ज्यादा किया गया. इसका क्या कारण है यह जानकारी लोगो को देनी होगी. कहा कि 40, 20 और 20 फीट से कम चौडी सड़कों पर निर्मित मकानों से कितना टैक्स वसूलना है या फिर सभी को एक जैसा टैक्स देना होगा इसकी सूचना सार्वजनिक होनी चाहिए. निजी एवं व्यवसायिक उपयोग में मकानों को कितना टैक्स देना होगा. पक्का, टाली एवं एडबेस्टर द्वारा निर्मित मकानों का कितना टैक्स दिया जाना है इसकी जानकारी लोगों को नहीं है.
काम होती नहीं लेते हैं टैक्स
साफ सफाई में नगर परिषद् फिसड्डी है. बावजूद भारी भरकम टैक्स का बोझ आम जनता पर डाला गया है. टैक्स के नाम पर जनता पर बोझ डाला जा रहा परन्तु सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिलता है. होल्डिंग टैक्स हेतु प्रपत्र भरने का समय सीमा बढ़ाना होगा. नगर परिषद् कार्यालय अगर कोई टैक्स संबंधित कोई नीति लाती है तो उसे जनता के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करना चाहिए.
ये भी थे मौजूद : मौके पर राकेश लाल के सहयोग में हिमांशु कुमार, गुलाब दास, विनोद सिंह, रिंकू यादव, कैलाश पंडित, प्रदीप यादव, सोनू सिंह, टीटू कुमार, धर्मराज दास, सचिन मंडल, सोनू राउत, राहुल पासवान, सौरभ कुमार, राजू कुमार, अरुण यादव, महेश यादव आदि दर्जनों लोग भूख हड़ताल में शामिल हुए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel