23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के सत्तर फीसदी लोग गरीबी में जी रहे

आजसू के कार्यकर्ता सम्मेलन में सुदेश महतो ने कहा : जामताड़ा : जब देश के लोग दिल्ली को देश और राज्य के लोग रांची को राज्य समझेंगे, तो विकास संभव नहीं है.सत्ता का विकेंद्रीकरण होना जरुरी है. यह बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने जामताड़ा गांधी मैदान […]

आजसू के कार्यकर्ता सम्मेलन में सुदेश महतो ने कहा :

जामताड़ा : जब देश के लोग दिल्ली को देश और राज्य के लोग रांची को राज्य समझेंगे, तो विकास संभव नहीं है.सत्ता का विकेंद्रीकरण होना जरुरी है. यह बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने जामताड़ा गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. श्री महतो ने कहा कि उन्होंने राज्य में पहली वार पंचायत चुनाव का पहल कर सत्ता का विकेंद्रीकरण किया. पंचायत चुनाव में पचास फीसदी महिला आरक्षण पर जोर दिया. कहा : राज्य के एक करोड़ 71 लाख युवा रोजगार से वंचित हैं. युवाओं के लिए कोई सोच नहीं है. राज्य युवा अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं.
आज भी गांव में सत्तर फीसदी आवादी बसती है, लेकिन वे मूलभूत सुविधा से वंचित है. सरकार के पास कोई विजन नहीं है. सिर्फ बड़ी-बड़ी ईमारतें खड़ी करने से गांव के लोगों की परेशानी दूर नहीं होगी. गांव के लोग वोट के बदले में रोजगार, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं चाहता है. लेकिन सरकार अस्पताल के नाम पर सिर्फ भवन, स्कूल भवन बनवा रही है. जिसमें डॉक्टर, नर्स,शिक्षा का दूर-दूर तक पता नहीं रहता है. कहा कि पहले डॉक्टर, शिक्षक की बहाली हो बाद में बड़ी-बड़ी ईमारतें बने. उन्होंने एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट का नाम लिये बगैर कहा कि सरकार राज्य के परंपराओं के साथ छेड़छाड़ कर रही है. जो लोग राज्य के लड़ाई लड़ी, उन्हीं को आज सबसे पहले सरकारी दफ.तरों में परिचय देना पड़ रहा है. श्री महतो राज्य की परंपराओं के साथ छेड़ छाड़ करने वालों का विरोध करने का आहवान किया. कहा : आजसू पार्टी विचारों की राजनीति करती है. अन्य पार्टियों की तरह लोगों को भ्रम में नहीं रखना चाहती है. सम्मेलन को केंद्रीय प्रवक्ता देव शरण भगत ने कहा कि राज्य में मार्च माह में पार्टी का दो दिवसीय महाधिवेशन होना है. जिसमें जिला स्तर के दस हजार पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तर के एक लाख पदैन पदाधिकारी भाग लेंगे. कहा कि आजसू पार्टी 2019 के विस चुनाव में अकेले 81 विस में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. सम्मेलन को अल्प संख्यक मोरचा के संयोजक नजरुल हसन हासमी, हसन अंसारी, एहतेसामूल मिर्जा, राजेंद्र मेहता ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर जोबारानी पाल, राजेश महतो, अजय सिंह,हाकिम मुर्मू, विनय भगत, बबीता कुमारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel