मिहिजाम : बसंत पंचमी के मौके पर नगर के पालबगान स्थित एम्बीशन प्वाइंट स्कूल में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मानिकचंद तथा स्कूल के निदेशक प्रो कृष्णमोहन साह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. छात्र-छात्राओं ने चक धूम-धूम इतनी सी हंसी पढ़ोगे लिखोगे तो होंगे नवाब मेरी मां सहित कई गीतों पर अपने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये. इसके अलावा बच्चों द्वारा घरों में अभिभावकों के नकारात्मक बातों के अनुसरण करने से हो रहे कुप्रभाव को नाट्य मंचन द्वारा बच्चों ने काफी खुबसूरती से प्रस्तुत किया.
विद्यालय के निदेशक ने मौके पर कहा कि बच्चों में काफी प्रतिभा होती है. इसे सवांरने तथा सहेजने में विद्यालय के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. विद्यालय इसके अभाव में बच्चों को तराशने में अपनी भूमिका पूरी तरह नहीं निभा सकता है. मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बच्चों की प्रस्तुति में निखार आ रहा है. यह काफी संतोषजनक बात है. मौके पर स्कूल के सचिव डॉ पूनम कुमारी, प्राचार्य दीपक कुमार शर्मा, क्रांति कुमारी, अख्तर अंसारी, संपा सरकार फरजीना खातून, सोमा महतो, प्रीति कुमारी, नीधि ओझा, सुप्रिया दास, रीता वाणिक, शीला कुमारी, वीणा तथा सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चों एवं उनके अभिभावक शामिल हुए.