27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 फीट चौड़ी होगी करमाटांड़ बाजार की सड़क

खुशखबरी. एसडीओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर लिया निर्णय करमाटांड़ मुख्य बाजार की सड़क चौकीकरण को लेकर एसडीओ ने जमीन मालिकों के साथ बैठक की और जमीन का उचित मुआवाजा देने का आश्वासन दिया. विद्यासागर : लहरजोहरी जामताड़ा भाया करमाटांड़ मुख्य मार्ग को मुख्य बाजार में चौड़ीकरण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार की […]

खुशखबरी. एसडीओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर लिया निर्णय

करमाटांड़ मुख्य बाजार की सड़क चौकीकरण को लेकर एसडीओ ने जमीन मालिकों के साथ बैठक की और जमीन का उचित मुआवाजा देने का आश्वासन दिया.
विद्यासागर : लहरजोहरी जामताड़ा भाया करमाटांड़ मुख्य मार्ग को मुख्य बाजार में चौड़ीकरण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में जमीन मालिकों की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान जमीन मालिकों की कितनी जमीन सड़क में गयी है और इसकी कीमत पर चर्चा की गयी. पीडब्ल्यूडी ने सड़क की चौड़ाई 50 फीट रखी है. साथ ही पानी निकासी पर विशेष ध्यान देने का आग्रह ग्रामीणों ने किया है. सड़क की ऊंचाई ज्यादा न हो इस पर भी ध्यान देने को कहा है. ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के डीपीआर में संशोधन करने की मांग की. ग्रामीणों ने प्रशासन के अधिकारियों को कहा कि किसी लाभुक का आधा घर टूटेगा तो घर का पूरा मुआवजा मिलनी चाहिए. रेलवे बी क्लास से 50 फीट सड़क तक लिया जायेगा.
साथ ही बी क्लास की भी मापी करने की मांग की गयी. लाभुकों ने कहा कि देहात से बाजार की जमीन की कीमत ज्यादा होनी चाहिए. इस अवसर पर डीसीएलआर हेमा प्रसाद, एसी बिधान चंद्र चौधरी, बीडीओ प्रभाकर मिर्धा, थाना प्रभारी केडी झा, श्याम सुंदर मंडल, पीडब्ल्यूडी के जेई विकास कुमार, राजू गुप्ता, रिंकू गुटगुटिया एसुनील साह, नवल जायसवाल, टिंकू डालमिया, बलराम साह, धनंजय मंडल, टुनु चक्रवर्ती, दीप नारायण मंडल, देवकी बोगी, जय नारायण बैद्य, कमल शाह, समशेर अंसारी, कानूनगो आशुतोष प्रसाद सिंह, वर्जन मोहम्मद सलीम, अमीन एसआईए टीम नीलमणि कुमार समेत दर्जनों जमीन मालिक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें