23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा घर का उचित मुआवजा देने की मांग

बी क्लास की जमीन की भी मापी कराने का आग्रह सड़क निर्माण में पानी निकासी पर भी ध्यान देने की मांग आरोपितों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार साइबर अपराधी को जबरन छुड़ाने का मामला 26 दिसंबर को पुलिस गाड़ी से साइबर अपराधी को भगाने का आरोप विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के साइबर क्राइम […]

बी क्लास की जमीन की भी मापी कराने का आग्रह

सड़क निर्माण में पानी निकासी पर भी ध्यान देने की मांग
आरोपितों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
साइबर अपराधी को जबरन छुड़ाने का मामला
26 दिसंबर को पुलिस गाड़ी से साइबर अपराधी को भगाने का आरोप
विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के साइबर क्राइम के आरोपित को भगाने एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने मामले में पुलिस कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में शनिवार को थाना कांड संख्या 179/16 के 19 वारंटी में से चार वारंटी कासीटांड़ निवासी महेंद्र मंडल, मुरलीडीह के शालीग्राम मंडल, सामुपोखर निवासी बटुआ मंडल एवं झिलुवा निवासी जयप्रकाश मंडल के घरों में एएसआइ निरंजन हेंब्रम ने इस्तेहार चिपकाया. निरंजन हेंब्रम ने कहा शेष 14 अभियुक्तों पर जामताड़ा न्यायालय में वारंट के लिए आवेदन दिया गया है. बता दें 26 दिसंबर 2016 को पुलिस साइबर क्राइम के आरोपित बेबी देवी एवं कंचन कुमारी को मेडिकल जांच के लिए जामताड़ा ले जा रही थी. इसी दौरान करमाटांड़ के कुछ लोगों ने आरोपित को पुलिस से जबरन भगा ले गये.
इस मामले में करमाटांड़ थाना में कांड संख्या 179/16 दर्ज किया गया था. जिसमें प्रकाश मंडल, महेंद्र मंडल, शालीग्राम मंडल, सत्यनारायण मंडल, बटुआ मंडल, राजेंद्र मंडल, डीयन मंडल, सुशील दास, अर्जुन मंडल, राजू मंडल, हरेन मंडल, भागीरथ मंडल, अभिमन्यु मंडल, रोविन ठाकुर, रामदेव मंडल, पप्पू मंडल, अजीत मंडल, इंद्र मंडल सहित 19 नामजद एवं 34-35 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. इसमें से एक 26 जनवरी को जामताड़ा से डीएन मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें