19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली तार बार-बार टूटना बनी परेशानी

प्रखंड क्षेत्र के िबराजपुर हेरणाटांड़ में विभग की लापरवाही से लगातार बिजली का तार टूट कर गिर रहा है. इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने तार जोड़ने के लिए विभाग के मिस्त्री पर लगाया सेवा शुल्क लेने का आरोप हाल बिराजपुर हेरणाटांड़ में बिजली विद्यासागर : लगातार शिकायत करने केबाद भी करमाटांड़ […]

प्रखंड क्षेत्र के िबराजपुर हेरणाटांड़ में विभग की लापरवाही से लगातार बिजली का तार टूट कर गिर रहा है. इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.

ग्रामीणों ने तार जोड़ने के लिए विभाग के मिस्त्री पर लगाया सेवा शुल्क लेने का आरोप
हाल बिराजपुर हेरणाटांड़ में बिजली
विद्यासागर : लगातार शिकायत करने केबाद भी करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के बिराजपुर हेरणाटांड़ में बिजली विभाग की लापरवाही से लगातार विद्युत तार टूट कर गिर रहा है. इससे गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. बिराजपुर पंचायत के हेरणाटांड़ में ग्रामीणों ने बिजली के तार बहुत पतला होने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों ने कहा कि तार गिरने के बाद नारायणपुर बिजली विभाग से शिकायत करने पर दो बिजली को भेजा जाता है. काम करने के बाद मिस्त्री सेवा शुल्क मांगते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि तार जोड़ने के कुछ दिन बाद ही तार दोबारा टूट जाता है और फिर जोड़ने पर सेवा शुल्क भी लिया जाता है. बता दें कि इस टोला में कुल 40-45 घर है, जिसमें मात्र सात बिजली के खंभे है. पूरे टोला में लो वोल्टेज मिलती है. ग्रामीणों ने कहा गया कि बिलासपुर के मुख्य छोटेलाल कोल को कई बार इसकी जानकारी दी गयी है, लेकिन मुखिया इस बात का ध्यान नहीं दिया गया. ग्रामीण द्वारा बिजली के खंभे की मांग की गयी है.
लोगों ने कहा : विभाग बना है लापरवाह
मुस्तकीम अंसारी निकाह की मुखिया छोटेलाल कोल को कई बार इस समय की जानकारी दी गयी है, लेकिन अब तक कोई भी कार्य मुखिया द्वारा नहीं किया गया. कमरुद्दीन अंसारी ने कहा कि गांव में कुल सात पोल है जिसे पूरे गांव में कम वोल्टेज मिलती है. बक्सु अंसारी ने कहा पूरे गांव में 40 घर है, जिसमें बिजली के पतला तार से पूरे गांव को बिजली का कनेक्शन दिया गया है. गनी मियां ने कहा कि इस गांव में बिजली के तार बार-बार गिर जाती है. जिसे पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है. रकीब मियां ने कहा कि बिजली का तार जोड़ने के लिए बिजली विभाग से लोग आते हैं उन्हें मोटी रकम दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें