Advertisement
चार एएनएम व चार बीपीएम का रोका वेतन
एएनएम पर नियमित टीकाकरण के दौरान समय से पूर्व वापस आने का आरोप बीपीएम ने पल्स पोलियो का सही से नहीं दी रिपोर्ट जामताड़ा : जिला स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी ने अब काम नहीं करने वाले कर्मी पर सख्ती बरत रहे हैं. इसके तहत कई एएनएम व बीपीएम का वेतन रोक दिया गया है. नियमित […]
एएनएम पर नियमित टीकाकरण के दौरान समय से पूर्व वापस आने का आरोप
बीपीएम ने पल्स पोलियो का सही से नहीं दी रिपोर्ट
जामताड़ा : जिला स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी ने अब काम नहीं करने वाले कर्मी पर सख्ती बरत रहे हैं. इसके तहत कई एएनएम व बीपीएम का वेतन रोक दिया गया है. नियमित टीकाकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में सिविल सर्जन डॉ मार्शल आइन्द ने जिला के तीन एएनएम रामपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र के एएनएम कृष्णा भट्टाचार्य, संथाल पिपला के एएनएम सरस्वती कुमारी व मोहनपुर स्वस्थ्य उपकेंद्र के पूर्णिमा सिंह का वेतन रोक दिया है.
इन सभी पर टीकाकरण स्थल से निर्धारित समय के पूर्व ही चले जाने का आरोप है. वहीं पल्स पोलियो अभियान का रिपोर्ट जिला कार्यालय को सही व समय पर नहीं दिये के कारण जामताड़ा के बीपीएम फाल्गुनी कर्मकार, नारायपुर के बीपीएम विश्वरंजन, कुंडहित के बीपीएम विजेंद्र लाल व नाला के बीपीएम जितेंन्द्र कुमार पप्पू का वेतन बंद किया गया है. सीएस डॉ आइन्द ने कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मी को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement