13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन टन कोयला सहित 19 साइकिल जब्त

नाला : गुप्त सूचना पर सीआइएसएफ तथा नाला थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर सोमवार को महेशामुंडा पुल के पास ये पश्चिम बंगाल से आ रही कोयला से लदा कुल 19 साइकिल जब्त किया. छापेमारी सीआइएसएफ मोहनपुर कैम्प के अनि एसएआइ सलानपुर एरिया, उप निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह शीतलपुर सीआईएसएफ कैंप, इसीएल सिक्युरिटी के सबइंस्पेक्टर […]

नाला : गुप्त सूचना पर सीआइएसएफ तथा नाला थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर सोमवार को महेशामुंडा पुल के पास ये पश्चिम बंगाल से आ रही कोयला से लदा कुल 19 साइकिल जब्त किया. छापेमारी सीआइएसएफ मोहनपुर कैम्प के अनि एसएआइ सलानपुर एरिया, उप निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह शीतलपुर सीआईएसएफ कैंप,

इसीएल सिक्युरिटी के सबइंस्पेक्टर गोरी प्रसाद बटबैल एवं सबइंस्पेक्टर गणेश तुकाराम दिवटे तथा नाला पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय सिंह तथा थाना प्रभारी नाला मंगल कुजूर शामिल थे. सीआइएसएफ, इसीएल तथा नाला थाना पुलिस की इस संयुक्त छापामारी में कुल 19 साइकिल व तीन टन कोयला जब्त किया. मोहनपुर के सअनि एएमआई के फर्द ब्यान पर केस नंबर 99/16, धारा 413,414, 34 भादवि 04/21 के कुल 19 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया. छापामारी के दौरान सअनि राजकिशोर ठाकुर, हवलदार जेम्स मुर्मू भी पुलिस बलो के साथ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें