नाला : गुप्त सूचना पर सीआइएसएफ तथा नाला थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर सोमवार को महेशामुंडा पुल के पास ये पश्चिम बंगाल से आ रही कोयला से लदा कुल 19 साइकिल जब्त किया. छापेमारी सीआइएसएफ मोहनपुर कैम्प के अनि एसएआइ सलानपुर एरिया, उप निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह शीतलपुर सीआईएसएफ कैंप,
इसीएल सिक्युरिटी के सबइंस्पेक्टर गोरी प्रसाद बटबैल एवं सबइंस्पेक्टर गणेश तुकाराम दिवटे तथा नाला पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय सिंह तथा थाना प्रभारी नाला मंगल कुजूर शामिल थे. सीआइएसएफ, इसीएल तथा नाला थाना पुलिस की इस संयुक्त छापामारी में कुल 19 साइकिल व तीन टन कोयला जब्त किया. मोहनपुर के सअनि एएमआई के फर्द ब्यान पर केस नंबर 99/16, धारा 413,414, 34 भादवि 04/21 के कुल 19 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया. छापामारी के दौरान सअनि राजकिशोर ठाकुर, हवलदार जेम्स मुर्मू भी पुलिस बलो के साथ उपस्थित थे.