20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिंदापाथर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा

बिंदापाथर : दलबेड़िया गांव में नवनिर्मित हरि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज कलश यात्रा निकाली गयी. पंडित काली पांडे के देख रेख में 31 कुंवारी कन्याओं ने स्थानीय तालाब में पानी भरकर मंदिर परिसर पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालुओं के धर्म की जय हो, अधर्म की नाश हो नारा लगाये. मंदिर निर्माण व प्राण […]

बिंदापाथर : दलबेड़िया गांव में नवनिर्मित हरि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज कलश यात्रा निकाली गयी. पंडित काली पांडे के देख रेख में 31 कुंवारी कन्याओं ने स्थानीय तालाब में पानी भरकर मंदिर परिसर पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालुओं के धर्म की जय हो, अधर्म की नाश हो नारा लगाये. मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा की आयोजन में दलबेडि़या सोलहआना कमेटि का सराहनीय योगदान रहा.

सत्य पर चलने वाले कभी ठोकर नहीं खाते : स्वामी जी
संध्या चार बजे से वृंदावन के स्वामी आनन्द प्रकाश जी महाराज ने कथा के माध्यम से कहा कि जो भक्त सच्चे दिल से ठाकुर जी को मानते है. वैसे भक्त को ठाकुर जी सभी मनोकामना को पूर्ण करती है. कहा ठाकुर जी जब किसी भक्त का हाथ पकड़ लेते हैं तो ठाकुर जी भक्त का हाथ नहीं छोड़ते. एक कुल में यदि कोई ठाकुर जी का भक्त पैदा हो जाता है तो वैसे भक्त के सात पीढ़ी उद्धार हो जाते हैं. जो भी करना है ठाकुर जी के लिए करो, संसार के लिए नहीं, संसार क्षणभंगुर है.
कल किसी ने नहीं देखा है. सत्य ही परमात्मा है. कथा में जो भक्त सच्चे दिल से बैठता है, उसे भगवान पूर्ण करते हैं, लेकिन भक्त की कामना एक होनी चाहिये. कहा ठाकुर जी के लिए कम से कम एक घड़ी समय निकाला करो. भगवान भी तुम्हारे लिए समय निकालेंगे. कहा ठाकुर जी ही भक्तों को आनंद दे सकते हैं. ठाकुर जी हमलोगों को बनाते हैं, चलाते हैं और बिगाड़ते हैं. हम सभी भक्त ठाकुर जी का खिलौना हैं. ये खिलौना को कभी भी ठाकुर जी तोड़कर पंचतत्व में मिला सकते हैं. कहा मन राखे जहां कृपा निधाना, तन को संसार में रखना चाहिये, लेकिन मन को ठाकुर जी के शरण में रखना चाहिये.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel