Advertisement
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बनने पर प्रवीण को बधाई
जामताड़ा : झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर को भाजपा का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की सोमवार को रांची में घोषणा की गयी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश कार्यसमिति पर अपनी मुहर लगायी. इसके बाद सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने सूची जारी की. श्री प्रभाकर के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त […]
जामताड़ा : झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर को भाजपा का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की सोमवार को रांची में घोषणा की गयी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश कार्यसमिति पर अपनी मुहर लगायी. इसके बाद सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने सूची जारी की. श्री प्रभाकर के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त होने पर जामताड़ा तथा नाला में खुशी की लहर है. प्र्रवीण प्रभाकर ने अलग झारखंड राज्य के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभायी है. उनके खिलाफ आंदोलन के दौरान बिहार सरकार ने आठ मुकदमे दर्ज किये.
अलग राज्य बनने के बाद राज्य सरकार ने मुकदमा वापस लेने की घोषणा की. श्री प्रभाकर को आंदोलनकारी आयोग ने शिबू सोरेन, अर्जुन मुंडा, हेमलाल मुर्मू, सुदेश महतो जैसे दिग्गज नेताओं के साथ आंदोलनकारी का दर्जा दिया है. श्री प्रभाकर झारखंड राजग समन्वय समिति तथा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी रह चुके हैं. प्रवक्ता नियुक्त होने पर श्री प्रभाकर ने कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा कर जो जिम्मेवारी सौंपी है,उस पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा. संथाल परगना अब तक उपेक्षा का शिकार रहा है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने संथाल के विकास पर विशेष फोकस किया है. साथ ही सरकार और संगठन दोनों में संथाल पर ध्यान दिया है. श्री प्रभाकर ने कहा कि जामताड़ा जिला काफी पिछड़ा रहा है. इसे विकास के पथ पर आगे ले जाने में वह अपनी ऊर्जा लगायेंगे. उन्हें पद देकर पार्टी ने जिले के कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement