नाला : प्रखंड सभागार में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सभी पंचायतों के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जनसेवक तथा सअ तथा कनीय अभियंता की उपस्थिति में पंचायत वार समीक्षा की गयी. इस दौरान हमारी योजना हमारा विकास के तहत पंचायत कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की गयी.
बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव, रोसे को सक्रिय मजदूरों का बैंक खाता, जॉब कार्ड सत्यापन करने तथा संयुक्त खाता को एकल खाता में परिवर्तन करने का निर्देश दिया. मौके पर जीपीएस अनिल कुमार, सअ निखील प्रसाद साहा, सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक उपस्थित थे.