जामताड़ा : आदिवासी सेंगेल अभियान एवं झादिपा के प्रमुख सालखन मुर्मू के अहवान पर संथाल पगरना प्रमंडल के जामताड़ा जिला में सत्याग्रह कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान गांधी मैदान से रैली निकालकर सुभाष चौक होते हुए कोर्ट मोड़ पहुंची. कोर्ट मोड़ में सभा का आयोजन कर सरकार के नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान महामंत्री सिकंदर टुडू ने कहा कि झारखंड के सभी आदिवासी एमएलए मिल बैठकर सीएनटी-एसपीटी एक्ट की रक्षा करें. झारखंडी डोमिसाइल स्थापित करें, सरना धर्म कोर्ड कॉलम लागू करें, साथ ही विस्थापन पलायन को बंद करें, अन्यथा सभी विधायक जनहित में सामूहिक इस्तीफा दें. मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल सोरेन, नाजीर सोरेन, राजेश बेसरा, मीतिका मरांडी, सरिता मरांडी, कुंदन मुर्मू, संजीत सोरेन, अमित सोरेन, शंकर मरांडी, धनसिंह हांसदा, रविनाथ मरांडी, हेमंत मरांडी, मुकुल मरांडी, कमलीनी मरांडी, शिवानी बेसरा आदि