जामताड़ा : केंद्र सरकार के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के सभी संस्थाओं में सर्तकता सप्ताह मनाया जा रहा है. बुधवार को केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गयी. सभी ने अपने विद्यालय को भ्रष्टायामुक्त विद्यालय बनाने की शपथ ली. देश को भ्रष्टाचामुक्त देश बनाने तथा अपने संगठन, देश के प्रति समर्पित होकर निष्पक्ष होकर काम करने, मान-मर्यादा को बढ़ाने के लिए सदैब तत्पर रहने की कसम खायी.
प्राचार्य गौतम कुमार पत्रलेख ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्तूबर से 05 नवंबर तक सर्तकता सप्ताह मनाने का निर्देश प्राप्त है. कहा कि अपने देश के साथ-साथ अपने संगठन, संस्था के प्रति भी समपिर्त होकर काम करना है. भ्रष्टाचारमुक्त देश एव संगठन को बरकरार रखना है. कहा : किसी भी प्रकार का घूस लेना है ओर न देना है. जो भी व्यक्ति इस प्रकार के कार्य करेगें, उन्हें दंडित किया जायेगा. मौके पर एनके भैया, आरयू दास, नमिता पांडे, नंदन दूबे, हरिहर राय,एन आनंद सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने शपथ ली.