गोविंदपुर-साहेबगंज मार्ग पर लटानी में हुआ हादसा
Advertisement
दुर्घटना में जामताड़ा के दो युवकों की मौत
गोविंदपुर-साहेबगंज मार्ग पर लटानी में हुआ हादसा अनियंत्रित बाइक ट्रक में घुसी जामताड़ा के नारायणपुर करमोई के रहनेवाले थे मृतक पूर्वी टुंडी : गोविंदपुर-साहेबगंज मार्ग पर लटानी के पास मंगलवार की शाम छह बजे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. युवक बाइक पर सवार थे. पुलिस ने बताया कि जामताड़ा जिला के […]
अनियंत्रित बाइक ट्रक में घुसी
जामताड़ा के नारायणपुर करमोई के रहनेवाले थे मृतक
पूर्वी टुंडी : गोविंदपुर-साहेबगंज मार्ग पर लटानी के पास मंगलवार की शाम छह बजे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. युवक बाइक पर सवार थे. पुलिस ने बताया कि जामताड़ा जिला के नारायणपुर करमोई के रहनेवाले कौलेश्वर महतो के पुत्र बबलू यादव (26) व मंगल राय के पुत्र झंटू राय (18) बाइक से जा रहे थे. लटानी के पास उनकी अनियंत्रित बाइक जेएच 10 एक्स 8910 जामताड़ा की ओर से आ रहे ट्रक जेएच10 एसी 6165 में पीछे से घुस गयी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक में फंस गयी. मौके पर ही बबलू यादव की मौत हो गयी, जबकि झंटू राय गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक तथा शव को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पीएमसीएच पहुंचाया. यहां आने पर इनकी पहचान हुई. इलाज के क्रम में झंटू की भी मौत हो गयी. पूर्वी टुंडी पुलिस ने मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दे दी है. शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement