शहीद प्रमोद की याद में टूर्नामेंट का आयोजन
Advertisement
चितरा डीएवी ने 10 विकेट से जीता मैच
शहीद प्रमोद की याद में टूर्नामेंट का आयोजन मैच जीतने के बाद शील्ड लेते विजयी प्रतिभागी. जामताड़ा : जेडीसीए के तत्वावधान में शहीद प्रमोद की याद में टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार को इंडोर स्टेेडियम में किया गया. पहला मैच करमाटांड़ शिशु मंदिर बनाम चितरा डीएवी के बीच खेला गया. इस दौरान करमाटांड़ शिशु मंदिर ने […]
मैच जीतने के बाद शील्ड लेते विजयी प्रतिभागी.
जामताड़ा : जेडीसीए के तत्वावधान में शहीद प्रमोद की याद में टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार को इंडोर स्टेेडियम में किया गया. पहला मैच करमाटांड़ शिशु मंदिर बनाम चितरा डीएवी के बीच खेला गया. इस दौरान करमाटांड़ शिशु मंदिर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की. करमाटांड़ शिशु मंदिर ने 10.3 ओवर में 30 रन बनाकर ऑल आउट हो गया.
वहीं चितरा डीएवी 1.4 ओवर में 10 विकेट से मैच अपने कब्जा कर लिया. मैन ऑफ द मैच आर्यन सिंह को मिला. बुधवार को करमाटांड़ शिशु मंदिर बनाम जामताड़ा डीएवी के बीच मैच खेला जायेगा. मौके पर सचिव योगेश सिंह, उज्जवल भोक्ता, रवींद्र झा, कुणाल सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement