जामताड़ा : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का जिला स्तरीय शुभारंभ नगर भवन में एक नवंबर को किया जायेगा. इस योजना के तहत अब गरीबाें को सरकार नि:शुल्क गैस कनेक्शन देगी. जिसके लिए प्रथम फेज के तहत जिला में 200 गरीब लाभुकों का चयन किया गया है.
शुभारंभ कार्यक्रम में मंगलवार को मुख्य अतिथि सूबे के कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह उपस्थित होंगे. जबकि कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति सांसद शिबू सोरेन, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, नाला विधायक रविन्द्र नाथ महतो भाग लेंगे.