निर्देश . वित्त समावेशन व डीएलसीसी की बैठक में डीसी ने कहा
Advertisement
केसीसी में बैंक नहीं लेते रुची
निर्देश . वित्त समावेशन व डीएलसीसी की बैठक में डीसी ने कहा जिला के सभी प्रखंड में सभी बैंकों का एक एक शाखा व एक एक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना अनिवार्य सोनबाद ग्राहक सेवा केंद्र चालू करने का निर्देश जामताड़ा : समाहरणालय में शनिवार को डीसी रमेश कुमार दूबे ने जिला के बैंकर्स के साथ […]
जिला के सभी प्रखंड में सभी बैंकों का एक एक शाखा व एक एक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना अनिवार्य
सोनबाद ग्राहक सेवा केंद्र चालू करने का निर्देश
जामताड़ा : समाहरणालय में शनिवार को डीसी रमेश कुमार दूबे ने जिला के बैंकर्स के साथ वित्त समावेशन एवं डीएलसीसी की बैठक किया गया. इस दौरान डीसी श्री दूबे ने सभी शाखा प्रबंधक को निर्देश किया कि सभी प्रखंड में सभी बैंकों का एक-एक शाखा तथा एक-एक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना अनिवार्य है. कहा : ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक सेवा के खुलने से ग्रामीणों को गांव में ही बैंक की सुविधा मिल जायेगी. वहीं बैंकों में भीड़ भाड़ भी कम दिखेगा. इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र सोनबाद में बंद है.
जिसे चालू करने का निर्देश दिया. सभी शाखा प्रबंधक को कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ मिलकर खाता में बढ़ोतरी करें. वहीं मुद्रा ऋण की समीक्षा करते हुए पाया कि युको बैंक जामताड़ा शाखा व सैंट्रल बैंक मिहिजाम शाखा में आज तक एक भी मुद्रा ऋण नहीं दिया है. जिस पर डीसी ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द ही ग्राहकों के बीच प्रचार प्रसार कर आवेदन प्राप्त करें. केसीसी ऋण समीक्षा में पाया कि बैंक सही रूप से ग्राहकों को ऋण नहीं दिया जाता है.
यहां तक कि आइसीआइसीआइ बैंक किसानों के कल्याण कारी के लिए किसी प्रकार कार्य नहीं करता है. इलाहाबाद बैंक केसीसी के लिए 18 सौ लक्ष्य दिया था, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद मात्र 24 किसानों को केसीसी ऋण दिया है. डीसी ने सभी शाखा प्रबंधक को 15 नवंबर तक लक्ष्य में बढ़ोतरी कर वितरण करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में केसीसी वितरण में सबसे अच्छी स्थिति ग्रामीण बैंक का पाया. बैंक ऑफ इंडिया नाला शाखा में केसीसी के लिए कोई आवेदन ही नहीं दिये जाने की बात बतायी गयी. डीसी ने कृषि पदाधिकारी को कहा कि सभी कृषक मित्र की बैठक कर निर्देश दें कि किसानों को जागरूक कर बैंक में आवेदन दिलायें.
बैंक के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते अिधकारी व मौजूद पदािधकारी.
मनरेगा मजदूरों का खाता खोलने में कोताही न करें बैंक
वहीं डीएलसीसी की बैठक के दौरान डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि बैंक प्रबंधक मनरेगा खाता खोलने में कोताही न बरतें. मुख्य सचिव द्वारा वीसी के माध्यम से दो नवंबर को समीक्षा की जायेगी, जिसमें एलडीएम से अनुश्रवन किया जायेगा. वहीं बैंक में मनरेगा मजदूरों का लंबित खाता को लेकर कहा कि एसबीआई में कुंडहित में 700 आवेदन लंबित है,
जबकि बैंक ऑफ इंडिया कंुडहित में 51 आवेदन, आम्बा ग्रामीण बैंक में 60 आवेदन, एसबीआई बिंदापाथर में 340 आवेदन, सीएसपी टेशजोरिया 268 आवेदन, सीएसपी मालडीहा में 148 आवेदन, एसबीआई किस्टोपुर में 145 आवेदन, सीएसपी फुटबेरिया में 145 आवेदन तथा बैंक ऑफ इंडिया में 195 आवेदन लंबित है. मौके पर आईटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद, एसडीओ नवीन कुमार, समाज कल्याण
पदाधिकारी विजय वर्मा, एलडीएम ए अंसारी, परियोजना पदाधिकारी मोतीउर रहमान, संदीप कुमार, विपिन कुमार सिन्हा, महेश प्रसाद सिंह, आरसेटी निदेशक, आईडीबीआई के सुनील यादव, इलाहाबाद बैंक के प्रबंधक ए आजम सहित सभी शाखा प्रबंधक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement