10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला डंपरों को मिलेगा स्काॅट

निर्देश . खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने कहा बस्तीपालोजोरी में चितरा जीएम ने पिकेट खोलने का किया मांग किसी डंफर में नहीं है कॉमर्शियल परमिट जामताड़ा : जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में सोमवार को डीसी रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में हुई. डीसी ने इसीएल चितरा के प्रबंधन को निर्देश […]

निर्देश . खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने कहा

बस्तीपालोजोरी में चितरा जीएम ने पिकेट खोलने का किया मांग
किसी डंफर में नहीं है कॉमर्शियल परमिट
जामताड़ा : जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में सोमवार को डीसी रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में हुई. डीसी ने इसीएल चितरा के प्रबंधन को निर्देश दिया कि चितरा से जामताड़ा साइडिंग आने वाले डंपर सड़क में जहां-तहां खड़ा कर कोयला को अवैध चोरी करवाता है. कोयला लदे डंपरों के साथ स्काॅट गाड़ी भेजने का निर्देश दिया. चितरा जीएम अनुराग गुप्ता ने कहा कि डंपरों के साथ स्काॅट गाड़ी भेजा जाता था, लेकिन बस्तीपालोजोरी से सिमलगढ़ा के बीच में कोयला चोरों द्वारा हमला करने पर स्काॅट गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था. कहा कि थाना में आवेदन देने पर समय पर कार्रवाई नहीं करती है.
डीएसपी पूज्य प्रकाश ने कहा कि इस प्रकार समस्या हो तो खुद आकर मिले. समय पर कार्रवाई की जायेगी. जीएम ने डीसी से कहा कि बिंदापाथर थाना के बस्तीपालोजोरी में एक पिकेट खोला जाए, जिससे कोयला उतारने वाले को प्रशासन का भय बना रहेगा. डीसी ने कहा कोयला के डंपरों में कॉमर्शियल परमिट नहीं रहती है. डीटीओ वैसे डंपरों पर कार्रवाई करें. कहा कि डंपरों में कोयला को ढक कर लाने का प्रावधान है जो ट्रांसपोर्ट द्वारा नियमों को उल्लंघन किया जाता है. डीसी ने जीएम से कहा ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक कर नियमों को बताये अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. वहीं पांडेशर ईसीएल के प्रबंधक से कहा कि पांडेशर एरिया नाला क्षेत्र में अवैध कोयला को निकाला जाता है वैसे गड्ढे को भरने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसी विधान चंद्र चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार, डीएसपी पूज्य प्रकाश, डीटीओ महेन्द्र मांझी, खनन पदाधिकारी भोला हरिजन, चितरा सीएसएफ के सब इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, मिथिलेश कुमार, विप्लव विश्वास सहित अन्य मौजूद थे.
बस्ती पालोजोरी में खुलेगा पुलिस पिकेट, कोयला चोरी पर अंकुश लगाने की कोशिश
खनन टास्क फोर्स की बैठक करते डीसी रमेश कुमार दुबे व मौजूद अन्य पदाधिकारी.
समय पर राशन उपलब्ध कराने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें