14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी युवा मंच ने चलाया कैंसर मुक्ति अभियान

परची बांट कर लोगों को कैंसर के प्रति किया जागरूक जामताड़ा : मारवाड़ी युवा मंच की ओर से जामताड़ा में कैंसर मुक्ति जागरुकता अभियान गुरुवार को चलाया गया. मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने बाजार के सभी दुकानदारों को कैंसर के लक्षण व बचाव की जानकारी परची बांटी. उन्होंने लोगों से तंबाकू का सेवन नहीं […]

परची बांट कर लोगों को कैंसर के प्रति किया जागरूक

जामताड़ा : मारवाड़ी युवा मंच की ओर से जामताड़ा में कैंसर मुक्ति जागरुकता अभियान गुरुवार को चलाया गया. मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने बाजार के सभी दुकानदारों को कैंसर के लक्षण व बचाव की जानकारी परची बांटी. उन्होंने लोगों से तंबाकू का सेवन नहीं करने की अपील की. जामताड़ा मारवाड़ी युवा मंच के जिला अध्यक्ष राजेश भारती ने कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने संपूर्ण देश में दस लाख लोगों को कैंसर जागरुकता एवं एक लाख लोगों को मुफ्त कैंसर जांच कराने का महाअभियान चलाया है. उन्होंने कैंसर के कुछ लक्षण बताते हुए कहा कि जैसे मुंह के छाले का ठीक नहीं होना, निगलने में कठिनाई,
आवाज में अचानक परिवर्तन आना, कफ और सीने में लगातार दर्द, शरीर में कहीं फोड़ा या गांठ होना, बेवजह वजन कम होना, बहुत ज्यादा थकान लगना सहित अन्य लक्षण है. मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के जिला सचिव प्रवीण दालान, अन्नू अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, चंदन परशुरामका, कैलाश जोशी, संजय नारनोलिया, अनूप गुटगुटिया, दिनेश हलवाई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें