झारखंड छात्र मोरचा जिलाध्यक्ष को रड से मार कर किया घायल
Advertisement
वर्चस्व की लड़ाई शुरू
झारखंड छात्र मोरचा जिलाध्यक्ष को रड से मार कर किया घायल शुक्रवार की देर शाम की है घटना नर्सिंग होम से निकाल कर असमाजिक तत्वों ने पीटा पुलिस ने किया पल्सर बाइक बरामद जामताड़ा : शुक्रवार की देर शाम झारखंड छात्र मोरचा के जिला अध्यक्ष अमित मंडल को नर्सिग होम से निकाल कर असामाजिक तत्व […]
शुक्रवार की देर शाम की है घटना
नर्सिंग होम से निकाल कर असमाजिक तत्वों ने पीटा
पुलिस ने किया पल्सर बाइक बरामद
जामताड़ा : शुक्रवार की देर शाम झारखंड छात्र मोरचा के जिला अध्यक्ष अमित मंडल को नर्सिग होम से निकाल कर असामाजिक तत्व और छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी. रड से इस तरह प्रहार किया कि छात्र का सिर फट गया. सैकड़ों की तायदाद में आये छात्रों को देख नर्सिग होम के लोग और आसपास के लोगों को भी कुछ समझ में नहीं आया.
आसपास के कुछ लोगों ने किसी तरह अमित मंडल को उन लोगों से बचाया. अमित कुमार ने अपने बयान में कहा है कि उसके चाचा सुखदेव मंडल न्यू टाउन स्थित नर्सिग होम में इलाजरत थे. उन्हें खाना देने के लिये वो रात करीब 09:30 में नर्सिग होम पहुंचे. जब ओ अपने चाचा को खाना खिला रहे थे. तभी छात्र संगठन और असामाजिक तत्व के लड़के उसके चाचा के पास से खींच कर उसे मारते मारते बाहर लेकर गये.
उसके बाद रड से उसके सर पर प्रहार किया. इस संबंध में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं घटना स्थल से पुलिस को एक पल्सर बाइक भी बरामद हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement