जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने समाहरणालय सभागार में जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने आमजनों की समस्याएं सुनी. करीब 85 से अधिक फरियादियों ने अपनी शिकायत डीसी के समक्ष रखी. डीसी ने सभी समस्याओं पर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश अधिकारियों को दिया. वहीं कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया. जनता दरबार में अधिकतर आवेदन मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से थी, जिस पर डीसी के निर्देश पर सभागार में ही कर्मी ने ऑन स्पॉट समाधान किया. डीसी ने सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि प्रखंड सह अंचल स्तर पर प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को जनता दरबार लगायें. कैंप का समेकित प्रतिवेदन प्रत्येक शनिवार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

