वारदात. बदमाशों ने नाड़ाडीह के समीप घटना को दिया अंजाम संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा थाना क्षेत्र के नाड़ाडीह गांव के समीप सीएसपी संचालक से 82 हजार रुपये की लूट की घटना हुई है. इस संबंध में पीड़ित सीएसपी संचालक ने जामताड़ा थाने शिकायत की है. यह घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के जामताड़ा-सोनबाद रोड स्थित नाड़ाडीह (इमली पेड़) के पास घटी है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के चेंगाईडीह निवासी सीएसपी संचालक अब्दुल मलिक मंगलवार को इंडियन बैंक, जामताड़ा शाखा से 82,000 रुपये नकद लेकर बाइक से अपने केंद्र लौट रहे थे. तभी अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. पिस्तौल का भय दिखाकर सीएसपी संचालक अब्दुल मलिक से रुपयों से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. सैकड़ों ग्रामीण आक्रोशित होकर जामताड़ा थाना पहुंचे और तुरंत कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने एहतियातन थाना परिसर में अतिरिक्त बल की तैनाती की है. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी. इस घटना के बाद सीएसपी संचालकों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. ग्रामीणों ने सीएसपी संचालकों को नकद ले जाते समय सुरक्षा देने की मांग की है. क्या कहते हैं थाना प्रभारी जामताड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की घटना को गंभीरता से लिया गया है. आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है. अपराधियों ने हेलमेट और मास्क से अपना चेहरा ढक रखा था, जिससे पहचान में परेशानी हो रही है. -संतोष सिंह, थाना प्रभारी, जामताड़ा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है