डोभा निर्माण की तकनीक की दी जानकारी
जामताड़ा : एसजीएसवाइ सभागार में मनरेगा उन्मुखीकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें डीसी डॉ शातंनु कुमार अग्रहरि, डीडीसी कुमार मिथिलेश मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यशाला में डोभा निर्माण की तकनीक के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. डीसी डॉ शातंनु कुमार अग्रहरि ने वार्ता से पूर्व डोभा के दिये गये लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि जिले के डोभा निर्माण में कोई भी प्रखंडो का परफोर्मेंस अच्छा नहीं है.
इसका मतलब बीडीओ से लेकर रोजगार सेवक तथा अभियंताओं की रुचि नहीं है. कार्यशाला से जाने के बाद यदि रोजगार सेवक डोभा निर्माण में प्रगति नहीं दिखा पाया तो वैसे रोजगार सेवक को चिह्नित कर बर्खास्त कर दिया जायेगा. साथ ही बीपीओ को फटकार लगाते हुए कहा कि अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले को प्रखंड से दूसरे प्रखंड में भेज दिया जायेगा.
कहा कि प्रशासनिक स्वीकृत के बाद मात्र 90 डोभा ही बन पाया है. तीस बाय तीस गुणा डोभा में कितना सीएफटी मिट्टी कटेगा इसका जवाब एक भी अभियंता नहीं दे पाये. दस दिन में एक डोभा बनाने का निर्देश दिया. पचास प्रतिशत सक्रिय मजदूर बढ़ाने पर जिले का लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है. कार्यशाला से लौटने के बाद प्रखंडों में सभी बीडीओ को आज ही वाट्सशॉप पर मैसेज करने का निर्देश दिया. नारायणपुर के शहरपुरा पंचायत के रोजगार सेवक का वेतन रोकने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिले के सभी रोजगार सेवक, बीडीओ तथा कनीय अभियंता, सहायक अभियंता मौजूद थे.
