खुश हैं आम जन
जामताड़ा : जामताड़ा बस स्टैंड में संप मोटर मजदूर संघ की बैठक संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में शहर के चैंबर ऑफ कॉमर्स विद्यार्थी परिषद तथा गणमान्य लोगों ने भाग लिया. जामताड़ा बस स्टैंड जहां है. वहीं रहने को लेकर संप मोटर मजदूर संघ विद्यार्थी परिषद तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उपायुक्त तथा नपं के अध्यक्ष को बधाई दी. अवसर पर संप मोटर मजदूर संघ के अध्यक्ष परमानंद सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, श्यामल पांडे, अमर उपाध्यक्ष षष्टी रवानी, राजेश बाउरी, रमण बाउरी, जीतू दत्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
