Advertisement
पिस्तौल का भय दिखाकर एक लाख की छिनतई
विद्यासागर : करमाटांड थाना क्षेत्र के महाजोर नदी स्थित पुल पर अपराधियों ने जामताड़ा के मोहिनी स्टोर्स दुकान के मुशी को पिस्तौल सटाकर एक लाख रुपये की छिनतई कर ली. जानकारी मिलने पर एसडीपीओ राजबली शर्मा, करमाटांड थाना प्रभारी रवि ठाकुर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. जानकारी के अनुसार दुकान के मुंशी प्रतीक चंद्र […]
विद्यासागर : करमाटांड थाना क्षेत्र के महाजोर नदी स्थित पुल पर अपराधियों ने जामताड़ा के मोहिनी स्टोर्स दुकान के मुशी को पिस्तौल सटाकर एक लाख रुपये की छिनतई कर ली. जानकारी मिलने पर एसडीपीओ राजबली शर्मा, करमाटांड थाना प्रभारी रवि ठाकुर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
जानकारी के अनुसार दुकान के मुंशी प्रतीक चंद्र घाटी तथा बबन चक्रवर्ती करौं से पैसा वसूल कर जामताड़ा आ रहे थे तभी उक्त पुल पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर उनके पास से एक लाख रुपये तथा एक मोबाइल छिनतई कर ली.
दोनों मुंशी ने इस बात की जानकारी फोन पर करमाटांड थाना को दी. जिसके बाद एसडीपीओ राजबली शर्मा और करमाटांड प्रभारी रवि ठाकुर मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल की. वहीं उनलोगों ने मुंशी से कई आवश्यक जानकारी प्राप्त की. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही मामले का उदभेदन किया जायेगा.
विदित हो कि उसी मुंशी से लगभग छह माह पूर्व बिंदापाथर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने छिनतई की थी. वहीं विरोध करने पर मुंशी पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया था. घटना के बाबत करमाटांड थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement