28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला दबाकर विवाहिता की हत्या

कुंडहित : बीती रात बागडेहरी थाना क्षेत्र के लायकापुर गांव में विवाहिता का गला दबाकर जान से मार देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के पिता ने बताया कि सुलता घोष 20 वर्ष की शादी 26 बैशाख को लायकापुर गांव में विशु दास 23 के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. मृतका […]

कुंडहित : बीती रात बागडेहरी थाना क्षेत्र के लायकापुर गांव में विवाहिता का गला दबाकर जान से मार देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के पिता ने बताया कि सुलता घोष 20 वर्ष की शादी 26 बैशाख को लायकापुर गांव में विशु दास 23 के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. मृतका सुलता घोष का चार माह का पुत्र बीमार था.
खबर पाकर मृतका की मां टुलू घोष बच्च को वर्धमान में इलाज कराने ले गयी. जहां चार माह के बच्चे की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतका के पति विशु दास हमेशा मारपीट करने के साथ-साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था.
आरोप है कि रविवार रात को लगभग सात बजे मृतका के पति घरवालों के साथ मिलकर पत्नी को गला दबाकर मार दिया है. मृतका के पिता गौर घोष धतुला निवासी को खबर मिलते ही परिवार के साथ लायकापुर में अपनी बेटी के ससुराल पहुंचा तो देखा की उसके बेटी की मौत हो चुकी है. मृतका के पिता ने बागडेहरी/कुंडहित थाना में आवेदन दिया है कि पति विशु दास, सास जगीवाला घोष, भाई कृष्णा घोष, पति का बडा भाई जगरनाथ घोष, पति का भाभी सुमित्र घोष ने मिलकर गला दबाकर जान से मार दिया है.
आवेदन में लिखा है कि बच्च के मर जाने के बाद हमेशा मारपीट करता था एवं घर से भगा देने की बात कहता था. मौका मिलते ही विवाहिता की गला दबाकर जान से मार दिया है. मृतक के पिता के आवेदन पर बागडेहरी/ कुंडहित थाना कांड संख्या 76/15 भादवि की धारा 302, 304 दर्ज किया गया है.
इस संबंध में थाना प्रभारी हरि प्रसाद साह ने बताया कि मृतका के पिता गौउर घोष फर्द बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस छानबीन करने में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें