बिंदापाथर. गेहूं बीज को लेकर किसानों के लिए खुशखबरी है. किसानों को रबी फसल की खेती के लिए डुमरिया लैम्पस में गेहूं का बीज पहुंच गया है. मिली जानकारी अनुसार जरूरत के हिसाब से किसानों के बीच गेहूं के बीज का वितरण सरकारी दर पर किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए डुमरिया लैम्पस के प्रबंधक भुवन चंद्र दत्ता ने कहा कि 50 क्विंटल गेहूं लैम्पस पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं का बीज समय पर उपलब्ध करा दिया जाएगा, ताकि किसानों को बीज के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े. किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित दर 50 प्रतिशत सब्सिडी के हिसाब से गेहूं का बीज वितरण किया जायेगा. क्षेत्र में धनकटनी का कार्य जोरों पर है. वहीं दूसरी ओर धान कटने के बाद खेतों को पुनः तैयार किया जा रहा है, ताकि गेहूं का बीज लगाया जा सके. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभाग द्वारा 50 क्विंटल गेहूं बीज आपूर्ति किया गया है. प्राप्त आवंटन के अनुरूप क्षेत्र के किसानों के बीच गेहूं बीज का वितरण किया जाएगा. वहीं डुमरिया लैम्पस के प्रबंधक भुवन चन्द्र दत्ता ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के गेहूं बीज ब्लॉक चेन सिस्टम के माध्यम से वितरण किया जाना है. उन्होंने बताया कि बीज लेने के लिए इच्छुक किसान अपने आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ लैम्पस कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किसानों के बीच गेहूं के बीज का वितरण किया जा रहा है. कहा कि सरकार द्वारा समय पर गेहूं बीज का आवंटन किया गया है, जिससे क्षेत्र के किसान काफी खुश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

