21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिंदापाथर से बांदो मोड़ तक पांच किमी सड़क जर्जर

बिंदापाथर. थाना मुख्यालय से बांदो मोड़ तक लगभग पांच किलोमीटर सड़क इतनी जर्जर और खस्ताहाल है कि इस सड़क पर राहगीर भगवान भरोसे चलते हैं.

प्रतिनिधि, बिंदापाथर. थाना मुख्यालय से बांदो मोड़ तक लगभग पांच किलोमीटर सड़क इतनी जर्जर और खस्ताहाल है कि इस सड़क पर राहगीर भगवान भरोसे चलते हैं. बिंदापाथर में थाना है, जिस कारण लोगों को प्राय: विभिन्न तरह के कार्य के लिए थाना जाना होता है. सड़क जर्जर होने के कारण लोगों को पांच किलोमीटर की जगह माधवा होकर दस किलोमीटर दूरी तय कर जाना पड़ता है. इस कारण समय के साथ साथ आर्थिक खर्च भी होता है. लोगों का दुख दर्द देखने वाला कोई नहीं है. खासकर बाउरी पाड़ा की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है. बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है. हर समय जलजमाव रहने के कारण विभिन्न प्रकार के बीमारियों का प्रकोप बढ़ने का भी खतरा है. मालूम हो कि इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों दोपहिया-चारपहिया वाहन सहित अनगिनत साइकिल सवार चलते हैं. यह सड़क बागदाहा से बिंदापाथर, गेड़िया होते हुए मिहिजाम की ओर जाती है. ऐसे में यह सड़क काफी अहम है. इस संबंध में समाजसेवी ठाकुरमणी सिंह, संजय सिंह, अभय सिंह, सुभाष यादव, भरत गोराई, राजकुमार यादव, परितोष यादव, सफीक अंसारी, रुद्र प्रताप सिंह, विवेक दे आदि ने अविलंब सड़क निर्माण की मांग विभाग से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel