जामताड़ा कोर्ट : 160वें हूल दिवस के मौके पर जिला क्षेत्र में जगह-जगह सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर विभिन्न दलों के लोगों ने माल्यार्पण किया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन धूमधाम से किया गया. जेएमएम के जिला पार्टी कार्यालय दुमका रोड से गाजे-बाजे के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. जुलूस सिदो-कान्हू प्रतिमा स्थल चंचला मंदिर के निकट पहुंचकर सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसका नेतृत्व पार्टी के वरीय नेता रविंद्रनाथ दूबे, प्रो कैलाश प्रसाद साव, रीता महतो, अशोक मंडल, अनिल मंडल, मदन मरांडी, असीत मंडल कर रहे थे.
माल्यार्पण के बाद उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिदो-कान्हू के आदर्श पर आगे चलकर झारखंड राज्य से अन्याय, भ्रष्टाचार, गरीबी आदि को मिटाने और राज्य को खुशहाल बनाने के लिये सहयोग करने का प्रण लिया. कार्यक्रम में साकेश सिंह, अनिल मंडल, वशिष्ठ सिंह, कन्हाईया भैया, महाप्रसाद दत्ता, रजनी मरांडी सहित कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे और माल्यार्पण किया.