19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… बाबा धर्मराज मंदिर में गाजोना उत्सव का शुभारंभ

फोटो: 03 जाम 15फतेहपुर . प्रखंड क्षेत्र के जलाई स्थित बाबा धर्मराज मंदिर में रविवार से गाजोना उत्सव का शुभारंभ हुआ. मंझलाडीह स्थित एक पहाड़ तालाब पर सभी भक्तों द्वारा पूजा किया गया. इस अवसर पर सिंह परिवार के कुल पुरोहित पंडित रवींद्रनाथ झा द्वारा वेद मंत्र से सभी भक्तों को यज्ञ सूत्र पहना कर […]

फोटो: 03 जाम 15फतेहपुर . प्रखंड क्षेत्र के जलाई स्थित बाबा धर्मराज मंदिर में रविवार से गाजोना उत्सव का शुभारंभ हुआ. मंझलाडीह स्थित एक पहाड़ तालाब पर सभी भक्तों द्वारा पूजा किया गया. इस अवसर पर सिंह परिवार के कुल पुरोहित पंडित रवींद्रनाथ झा द्वारा वेद मंत्र से सभी भक्तों को यज्ञ सूत्र पहना कर पवित्र किया गया. बाबा धर्मराज के भक्तों द्वारा कुल पुरोहित पंडित रवींद्रनाथ झा को कतारबद्ध होकर भक्तों ने अपने कं धे पर चढ़ाकर मंदिर का परिक्रमा करवाया. इस उपरांत सभी भक्तों को बारी-बारी उलटा लटका कर झुलवाया गया तथा पंडित श्री झा द्वारा गंगा गणपति वेदमंत्र से बेलपत्र कटवाया गया. सोमवार को गाजोना उत्सव का मुख्य रूप से श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा पाठ किया जायेगा. सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं द्वारा रविदास परिवार के घर से मिट्टी के कलश में महुआ पानी लाकर बाबा धर्मराज के मंदिर पर चढ़ाया जायेगा. गाजोना उत्सव का मुख्य दिन होने से भक्तों द्वारा परंपरा के अनुसार विभिन्न कर्तव्य दिखायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें