31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरना धोरोम जुमिद सांतवा समिति की हुई बैठक

फोटो : 03 जाम 09प्रतिनिधि, जामताड़ा स्थानीय गांधी मैदान में रविवार को धर्मगुरु लश्कर सोरेन की अध्यक्षता में मांझी परानीक संगठन एवं सरना धोरोम जुमिद सांतवा समिति की बैठक हुई. जिसमें जिले के सभी प्रखंड से संताली युवकों ने भाग लिया. बैठक में भूमि अधिग्रहण विधेयक 2015 के खिलाफ आहूत झारखंड बंद का समर्थन किया […]

फोटो : 03 जाम 09प्रतिनिधि, जामताड़ा स्थानीय गांधी मैदान में रविवार को धर्मगुरु लश्कर सोरेन की अध्यक्षता में मांझी परानीक संगठन एवं सरना धोरोम जुमिद सांतवा समिति की बैठक हुई. जिसमें जिले के सभी प्रखंड से संताली युवकों ने भाग लिया. बैठक में भूमि अधिग्रहण विधेयक 2015 के खिलाफ आहूत झारखंड बंद का समर्थन किया गया. साथ ही स्थानीय नीति एवं दारू के अवैध धंधा से संताल समाज की बरबादी को लेकर गंभीर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर धर्मगुरु लश्कर सोरेन ने कहा कि संताल आदिवासियों में व्याप्त गरीबी, अशिक्षा, आपसी झगडे़ एवं विमित दुराचारों का मूल कारण हडि़या दारू है. इसलिए निम्न पांच सूत्री मांगों का प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर श्रीजल हेम्ब्रम, जमादार सोरेन, देवुराम हेम्ब्रम, सिकंदर टुडू, सहदेव मुर्मू, निर्मल मंराडी सहित अन्य मौजूद थे.क्या है मांग- भूमि अधिग्रहण विधेयक 2015 के खिलाफ झारखंड बंद को दिया पूर्ण समर्थन- स्थानीय नीति 1932 के खतियान धारकों को मूल मानते हुए इसके बाद आये बाहरी आबादी के लिए नीति निर्धारण हो- मांझी, पारानिक, भाद्दो, नायके, गोडे आदि को कोल्हान के तर्ज पर सरकार द्वारा जारी सम्मान राशि दी जायजिले के सभी पोचोय गोदामों माड़ी भट्ठी एवं बारवर बेचने वाले दुकान व दुकानदार पर कार्रवाई होसंविधान के 8वीं अनुसूची में शामिल संताली भाषा की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय में अविलंब शुरू होनी चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें