23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छीजित बच्चों को स्कूल से जोड़ें

निरीक्षण . सर्व शिक्षा अभियान की प्रदेश स्तरीय टीम ने लिया विद्यालयों का हाल चाल, कहा : जामताड़ा : विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था की पड़ताल करने प्रदेश स्तरीय टीम ने नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र पहुंचे. टीम ने नारायणपुर मध्य विद्यालय में गंदगी व बच्चों की कम उपस्थिति देख नाराजगी जतायी और त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यालय […]

निरीक्षण . सर्व शिक्षा अभियान की प्रदेश स्तरीय टीम ने लिया विद्यालयों का हाल चाल, कहा :
जामताड़ा : विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था की पड़ताल करने प्रदेश स्तरीय टीम ने नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र पहुंचे. टीम ने नारायणपुर मध्य विद्यालय में गंदगी व बच्चों की कम उपस्थिति देख नाराजगी जतायी और त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यालय सचिव का वेतन रोकने का निर्देश दिया.
इस टीम में सर्व शिक्षा अभियान के सहायक निदेशक सुनील कुमार, महिला सामख्या संजीव कुमार, जामताड़ा जिला शिक्षा अधीक्षक सियावर प्रसाद व एडीपीओ उदय कुमार शामिल थे. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदनाडीह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमूनीयाचक, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भरलाटांड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलीपहाड़ी का भी निरीक्षण किया गया.
जहां छोटी छोटी समस्याओं को स्थानीय स्तर पर निबटाने का निर्देश भी पदाधिकारियों ने दिया. कहा बच्चों की उपस्थिति किसी भी हाल में कम ना हो. यदि बच्चे नहीं आ रहे हैं तो उसका कारण जानने का प्रयास किया जाय. जो बच्चे स्कूल नहीं आते हैं उन्हें स्कूल से जोड़ा जाय. एमडीएम में मेनू के अनुसार खाना दिया जाय. यदि कोई परेशानी हो रही हो तो तुरंत इसकी शिकायत जिला मुख्यालय से करें. ताकि इसपर तुरंत सुधार किया जा सके.
सरकार को भेजी जायेगी रिपोर्ट
पदाधिकारियों ने कहा सभी विद्यालयों की जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी. कहा गया कि स्कूल चलें चलायें अभियान की जिले में स्थिति की भी जानकारी ली जा रही है. बच्चे स्कूल आ रहे हैं कि नहीं, यदि नहीं आ रहे हैं तो क्यों नहीं आदि के बारे में भी पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें