14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने सुनी जनता की समस्याएं

नाला : जनता की समस्याओं को त्वरित निष्पादन क ो लेकर नाला प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार का आयोजन शनिवार को किया गया. उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह की उपस्थिति में क्षेत्र की जनता ने अपनी-अपनी समस्याएं सुनायी. उपायुक्त ने सभी विभागों के पदाधिकारियों के समक्ष जनता की समस्याएं सुनी एवं त्वरित कार्रवाई करने का […]

नाला : जनता की समस्याओं को त्वरित निष्पादन क ो लेकर नाला प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार का आयोजन शनिवार को किया गया. उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह की उपस्थिति में क्षेत्र की जनता ने अपनी-अपनी समस्याएं सुनायी. उपायुक्त ने सभी विभागों के पदाधिकारियों के समक्ष जनता की समस्याएं सुनी एवं त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
मौके पर पेंशन, सिंचाई कूप, बिजली समस्या, पेयजल समस्या, लकड़ी तस्करी, स्वच्छता संबंधी, सुलभ शौचालय, जमीन, अतिक्रमण, बीपीएल सर्वे व विद्यालय में पोषक वितरण सहित कई समस्याएं उठी. मंगली मुमरू ने कहा कि 2011 से पेंशन बंद है. अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिन्हा तथा सीओ बंदना भारती ने कहा कि छूटे हुए आवेदन जमा किये जा रहे हैं.
सभी आवेदन एक माह के अंदर स्वीकृत होकर आ जायेंगे. वहीं तापस भट्टाचार्य ने आम बगान मुख्य बाजार में सुलभ शौचालय तथा साफ-सफाई की बात कही. उपायुक्त ने 13वां वित आयोग से तथा बाजार समिति द्वारा सुलभ शौचालय तथा डस्टबीन की साफ-सफाई की करने के निर्देश दिये. उन्होंने बीडीओ को स्थानीय कमेटी बना कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. मौके पर पूर्ण चंद्र भट्टाचार्य ने आवासीय प्रमाण पत्र में पर्चा की समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. जिसे लेकर उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही संबंधित मामले का निष्पादन किया जायेगा.
पूर्व सांसद प्रतिनिधि आशिष तिवारी ने बांदो, श्रीपुर, गेडिया के पारा शिक्षक के मानदेय भुगतान नहीं होने सहित अन्य समस्याओं के बारे में बताया. उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक से मिल कर समस्याओं के निदान का निर्देश दिया. मौके पर एसी प्रेमकांत झा, अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा, आईडीए निर्देशक कृस्टीना हांसदा, जिला कल्याण पदाधिकारी अर्चना मेहता, जिप सुकमनी हेंब्रम, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडिया, बीडीओ जयशंकर जायसवाल, सीओ बंदना भारती, कुंडहित बीडीओ अरविंद ओझा, प्रमुख बबीता मुमरू, उपप्रमुख बिमलकांत घोष सहित विभागीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें